सड़क सुरक्षा माह: महाराणा प्रताप चौक में यातायात पाठशाला का आयोजन


बिलासपुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल बिलासपुर द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत आज 15 जनवरी 2026 को महाराणा प्रताप चौक में यातायात जागरूकता कार्यशाला एवं ‘यातायात पाठशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं उनके निवारण की जानकारी दी गई। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने तथा कार व अन्य चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने कहा कि विश्व में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं भारत में होती हैं तथा दुर्घटनाओं में मृत्यु दर भी अत्यधिक है। छत्तीसगढ़ में भी सड़क दुर्घटनाओं एवं इनमें होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में संबंधित विभागों के साथ-साथ वाहन चालकों की स्वयं की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है।
इस अवसर पर पूर्व उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे ने मोटर व्हीकल एक्ट के नवीन प्रावधानों की जानकारी देते हुए गुड सेमेरिटन एवं राहवीर योजना के बारे में बताया। उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने, 1.50 लाख रुपये तक की कैशलेस उपचार योजना, गुड सेमेरिटन को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा अज्ञात वाहन दुर्घटना में शासकीय क्षतिपूर्ति संबंधी जानकारी भी साझा की।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सत्यम चौक स्थित यातायात परिसर में आयोजित लर्निंग लाइसेंस एवं बीमा शिविर का भी बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया और अपने वाहनों का बीमा तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए। यातायात पुलिस ने इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!