

बिलासपुर।
यातायात नियमों के प्रभावी पालन और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा ऑटो पार्ट्स संचालकों के साथ सख्त रुख अपनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में बुधवार को यातायात पुलिस मुख्यालय बिलासपुर में शहर के समस्त ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि शहर में अवैध मोडिफाइड साइलेंसर की बिक्री पूर्ण रूप से बंद की जाए तथा प्रेशर हॉर्न के विक्रय और संग्रहण पर भी पूरी तरह प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित किया जाए। यातायात पुलिस ने ऑटो पार्ट्स संचालकों को निर्देशित किया कि वे अवैध सामग्रियों के स्थान पर ISI मार्क वाले उच्च गुणवत्ता के हेलमेट का विक्रय करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और जान-माल की क्षति को रोका जा सके।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि व्यवसाय संचालन के दौरान सार्वजनिक आवागमन किसी भी स्थिति में बाधित न हो। दुकानों के सामने सड़क या फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने, वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से खड़ा करने अथवा ग्राहकों की गाड़ियों के कारण यातायात अवरोध उत्पन्न करने पर सख्त एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि कई ऑटो पार्ट्स दुकान एवं गैरेज संचालक बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर, फ्लेक्सी और विज्ञापन होर्डिंग्स लगाकर मुख्य मार्गों को बाधित कर रहे हैं। ऐसे मामलों में नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे शीघ्र ही दुकान के सामने लगाए गए अवैध बैनर, पोस्टर और फ्लेक्सी हटाएं।
यातायात पुलिस ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत शहर को सेक्टरों में विभाजित कर प्राथमिकता के आधार पर “यातायात उल्लंघन मुक्त शहर” बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में व्यापारियों और आम नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की गई।
इसके साथ ही ऑटो पार्ट्स संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने यातायात नियमों से संबंधित संदेश पटल लगाने, फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करने और पैदल यात्रियों के लिए मार्ग सुगम रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षित, सुव्यवस्थित और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे सहित यातायात विभाग के अधिकारी टैंगो इंदल पाटले, टैंगो साहू एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
