

*सभी जोन में चल रहें निर्माण कार्यों की निगम कमिश्नर ने की समीक्षा*
*जोन 6 और 7 के इंजीनियरों को नोटिस,जोन कमिश्नरों को कार्यों की माॅनिटरिंग के निर्देश*
*अधूरी तैयारी के साथ आने के लिए जोन 8 को फटकार*
*विकास भवन में सभी इंजीनियरों की निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने ली बैठक*
*जितने भी निर्माण कार्य जारी है,सभी समय पर पूरा करें-कमिश्नर*
*काम शुरू नहीं करने और लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट और पेनाल्टी लगाने के निर्देश*
*बारिश के पूर्व सभी निर्माणाधीन नालों को पूर्ण करें*
*क्षतिग्रस्त नाली के रिपेयरिंग और पाइपलाइन के सर्वे कर शिफ्टिंग के निर्देश*
बिलासपुर-सभी जोन में चल रहें निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने इंजीनियरों से दो टूक कहा कि इंजीनियर फील्ड पर नज़र आए,कार्यों की माॅनिटरिंग करें और गुणवत्ता की लगातार जांच करें,गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार के साथ इंजीनियरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निगम कमिश्नर ने काम शुरू नहीं करने और लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट और पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति धीमी और अप्रारंभ कार्यों की ठोस वजह नहीं बता पाने के कारण जोन क्रमांक 6 और 8 के इंजीनियरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सभी निर्माणाधीन साइट में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए जिनमें कार्य का नाम,लागत, योजना का नाम और प्रारंभ तथा पूर्ण होने की तिथि अंकित हो।
आज विकास भवन के दृष्टी सभाकक्ष में निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने सभी जोन के अंतर्गत समस्त निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्यों को तीव्र गति से पूरा करते हुए समय सीमा के भीतर के पूर्ण करने के निर्देश दिए और अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इंजीनियरों की बैठक लेकर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश सर्वे ने दो टूक शब्दों में निर्देश देते हुए कहा की जितने भी निर्माणाधीन कार्य है वें सभी गुणवत्ता के साथ वर्क आर्डर पर अंकित समय-सीमा के भीतर पूरे होने चाहिए। बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए निगम कमिश्नर ने जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए है उन्हें शीघ्र शुरू करने और ऐसे कार्य जिनका वर्क आर्डर जारी हो चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करने पर आनाकानी की जा रही है उन वर्क आर्डर को निरस्त कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए। बैठक के दौरान कार्यों की धीमी गति पर कमिश्नर श्री सर्वे ने इंजीनियरों से कहा की फील्ड पर कार्यों की मानिटरिंग और समय पर पूरा कराना उनकी ज़िमेमदारी है,इस पर ढील बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निगम कमिश्नर ने बरसाती पानी के निकासी के लिए जारी निर्माणाधीन नाले-नालियों को किसी भी सूरत में बारिश के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सासंद विधायक और पार्षद निधि के कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने तथा नगरोत्थान योजना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
जल विभाग के कार्यों की भी समीक्षा
निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने जल विभाग के भी कार्यों की समीक्षा करते हुए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के रिपेयरिंग और नालियों के आस-पास जितने भी पाइपलाइन है उनका सर्वे कर शिफ्टिंग करने के निर्देश दिए है। साथ ही लगातार पानी टेस्टिंग करने के निर्देश दिए है,इसके अलावा वार्डों में पानी की निर्बाध आपूर्ति होती रहे,इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
