भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, बिलासपुर के राकेश तिवारी महामंत्री, स्मृति जैन प्रचार-प्रसार मंत्री नियुक्त


रायपुर/बिलासपुर।
भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा प्रदेश कार्यालय से दिनांक 08 जनवरी 2026 को की गई। भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री किरण सिंह देव की सहमति से किसान मोर्चा की नई प्रदेश टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नई कार्यकारिणी में बिलासपुर के राकेश तिवारी को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है, जबकि स्मृति जैन को प्रचार-प्रसार मंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। दोनों नियुक्तियों से बिलासपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।


प्रदेश पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है—
किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ में
श्री बबलू खेलावन शर्मा, श्री मुन्ना लाल चौधरी, श्री अनिल अग्रवाल, श्री भुनेश्वर चन्द्राकर, श्री यशवर्धन वर्मा एवं श्रीमती मनीषा चन्द्राकर को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
श्री राकेश तिवारी एवं श्री ओमप्रकाश देवांगन को महामंत्री, जबकि
श्री संपूर्णानंद मिश्रा, श्री सोयम मुक्का, श्री मूलचंद लोधी, श्री रत्तू राम गुप्ता, श्री प्रशांत ठाकुर, श्री राजेश साहू, श्री देवेन्द्र कुमार (देवभोग) को मंत्री नियुक्त किया गया है।
श्री सुमित प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष तथा
श्री विनय साहू, श्री मोतीलाल (मोन्टी), श्री अमित अग्रवाल को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा
श्री रविश गुप्ता को कार्यालय मंत्री,
श्री नवीन कालिया एवं श्री पवन अग्रवाल को सह-कार्यालय मंत्री,
श्रीमती स्मृति जैन को प्रचार-प्रसार मंत्री, तथा
श्री गौतम सोनकर, श्री नरोत्तम चौहान, सुश्री उषा वैष्णव को प्रचार-प्रसार सह-मंत्री नियुक्त किया गया है।


साथ ही
श्री विलास सुतार को सत्कार प्रभारी और
श्री गोविंद साहू व श्री सूरज शर्मा को रिसेप्शन सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा
भाजपा किसान मोर्चा की नई प्रदेश कार्यकारिणी से संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ किसानों से जुड़े मुद्दों को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्टी नेतृत्व ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा की है।

भाजपा किसान मोर्चा में मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी सेल की टीम घोषित, बी पी सिंह समेत कई प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार के तहत संगठन ने मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी सेल और ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। इस क्रम में बिलासपुर के प्रणव शर्मा को मीडिया सह-प्रभारी तथा बी.पी. सिंह को प्रदेश प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी सूची के अनुसार श्री नारायण सिंह राजपूत को रिसेप्शन सह-प्रभारी बनाया गया है। वहीं श्री वैभव वैष्णव को मीडिया प्रभारी तथा प्रणव शर्मा, दुष्यंत कुमार शर्मा और मूलचंद शर्मा को मीडिया सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
सोशल मीडिया प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से महेश कौशल को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है, जबकि मिथलेश यादव, दक्ष वैद्य और नीरज चन्द्राकर को सोशल मीडिया सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रदेश स्तर पर संगठन की बात मजबूती से रखने के लिए बी.पी. सिंह, डॉ. विरेन्द्र साहू, रवि पांडेय, रविन्द्र सिंह (सरोना, रायपुर) और कैलाश शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इसके साथ ही शांतनु सिन्हा को आईटी सेल प्रभारी तथा सतवीर सिंह सत्ते, संदीप कुमार सांडे और सुनील शुक्ला को आईटी सेल सह-प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रभावी संचालन के लिए धीरज मिश्रा को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है, जबकि संतोष मारकंडेय, चंदन साहू, अमन सिंह और घनश्याम सिंह दीक्षित को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पार्टी संगठन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इन सभी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। संगठन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से किसान हितों को लेकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपेक्षा जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!