बेलतरा में विकास की ऐतिहासिक सौगात: विधायक सुशांत शुक्ला ने 2696.73 लाख रुपये के कार्यों का किया भूमिपूजन, एक साथ रखी दर्जनों निर्माण कार्यो की आधारशिला

बिलासपुर | बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति देते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने एक बार फिर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। सोमवार को उन्होंने ग्राम गोंदिया, नेवसा एवं परसाही में महतारी सदन, जल संसाधन विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों, सीसी रोड एवं पीडीएस गोदाम सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। कुल 2696.73 लाख रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों को एकमुश्त स्वीकृति दिलाकर विधायक शुक्ला ने बेलतरा विधानसभा में विकास की नई मिसाल पेश की है।

इस दौरान जल संसाधन विभाग अंतर्गत क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मोहरा शाखा नहर, कर्रा शाखा नहर, बरेली माइनर एवं देवरी माइनर की लाइनिंग एवं मरम्मत कार्य हेतु 421.38 लाख रुपये, अकलतरी जलाशय के शीर्ष कार्य एवं नहर के जीर्णोद्धार व लाइनिंग कार्य हेतु 288.56 लाख रुपये, खारंग जलाशय के स्पील चैनल में शुटफॉल, बाईं तट पर प्रोटेक्शन वॉल तथा बेड में कांक्रीटिंग कार्य हेतु 220.65 लाख रुपये, खारंग जलाशय अंतर्गत दांयी तट नहर के सुदृढ़ीकरण एवं स्ट्रक्चर निर्माण कार्य हेतु 1464.09 लाख रुपये, वहीं बिलासपुर जिले के विकासखंड बिल्हा अंतर्गत लखराम एनीकट के डाउन स्ट्रीम फ्लोर मरम्मत कार्य हेतु 223.55 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जल संसाधन विभाग के इन सभी कार्यों का कुल योग 2618.23 लाख रुपये है।

इसके अतिरिक्त ग्राम गोंदिया एवं ग्राम नेवसा में 30-30 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसका कुल योग 60 लाख रुपये है। वहीं ग्राम पंचायत परसाही में उचित मूल्य दुकान (पीडीएस गोदाम) निर्माण हेतु 10.70 लाख रुपये तथा सीसी रोड निर्माण हेतु 7.80 लाख रुपये, कुल 18.50 लाख रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई।

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा विधानसभा का समग्र विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा, गांवों में पक्की सड़कें, जल संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण और आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। आज एक साथ इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाकर हमने बेलतरा में एक नई परंपरा की शुरुआत की है। आने वाले समय में बेलतरा विधानसभा को विकास के मामले में एक आदर्श विधानसभा के रूप में पहचानी जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं अधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक सुशांत शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने व्यापक स्तर पर एक साथ विकास कार्यों की सौगात मिलना क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है और इससे किसानों, मजदूरों एवं आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सुर्यवंशी,बिल्हा जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशिक, रतनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष लव कुश कश्यप, जिला महामंत्री जनक देवांगन, उमेश गौरहा, मणीदास मानिकपुरी, मनीष कौशिक, मण्डल महामंत्री भरत कश्यप, लक्ष्मी सिन्हा,पेशीराम जायसवाल, दिलहरण साहू, प्रकाश कमलसेन, विजय साहू, मनोज पटेल,सुनील श्रीवास, बुद्धनाथ पैगोर, अंजनी सुर्यवंशी, कुंती मेहर ,रूखमणी साहू,अंकुर सिंह ,अनिल पांडेय, दिनेश सिंह,सतानंद ,अरुण खरे, जल संसाधन विभाग एवं पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!