

बिलासपुर। पत्रकार कॉलोनी सरकंडा में किराए के मकान में पिछले काफी दिनों से कुछ युवकों द्वारा रंगरेलियां मनाने और अवैध कार्य किए जाने की शिकायत स्थानीय परिवार कर रहे थे, इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई थी।
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। पत्रकार कॉलोनी, सरकंडा में देर रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवकों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 2025 की रात सरकंडा थाना पुलिस को सूचना मिली कि पत्रकार कॉलोनी क्षेत्र में कुछ युवक-युवतियां एक मकान में पार्टी कर रहे हैं और अत्यधिक शोर-शराबा कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान एक मकान में 5 युवक एवं 2 युवतियां शराब सेवन करते हुए पार्टी मनाते पाए गए।
पूछताछ में युवकों के नाम आदित्य वस्त्रकार, लक्की देवांगन, आशीष साहू, वंश देवांगन एवं विपुल दुबे बताए गए, जो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। ब्रीथ एनालाइजर से जांच में सभी युवक शराब के नशे में पाए गए।
पुलिस ने मौके पर मिले वाहन क्रमांक CG 10 CA 5111, CG 10 BW 6685 एवं CG 10 BH 8007 पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त सभी पांच युवकों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने युवकों एवं युवतियों को कड़ी समझाइश देने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
