घोरामार में सनसनी: 30 नवंबर से लापता युवक की तालाब में मिली लाश, शरीर से बंधे थे दो बड़े पत्थर — हत्या की आशंका पुख्ता

यूनुस मेमन

कोटा।
कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम घोरामार में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के फेकू बंधानी तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई देखी गई। सूचना मिलने पर कोटा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान 25 वर्षीय धीरज कुमार साहू, निवासी घोरामार के रूप में हुई।

खाना खाकर निकला था… और फिर लापता हो गया

परिजनों के अनुसार धीरज साहू 30 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे खाना खाने के बाद अपने घर से पास स्थित मुर्गी फार्म हाउस जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और अगले दिन कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शव देखकर दहल गए ग्रामीण, शरीर से बंधे थे पत्थर

सुबह गांव वालों ने तालाब में युवक की लाश तैरते देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में जब शव बाहर निकाला गया तो मामला हत्या का स्पष्ट हो गया।
धीरज के शरीर से दो बड़े पत्थर बंधे मिले, जिससे यह साफ है कि उसकी हत्या कर शव को छिपाने के इरादे से उसे तालाब में फेंका गया था।

फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

स्थल निरीक्षण और प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने इसे सोची-समझी हत्या माना है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। पुलिस मृतक के संपर्क में आए लोगों, अंतिम लोकेशन और संभावित विवादों की दिशा में जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

हत्यारों की तलाश तेज

कोटा थाना प्रभारी ने बताया कि—
“शरीर से पत्थर बंधे होने से यह स्पष्ट हत्या का मामला है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

गांव में युवक की इस तरह निर्मम हत्या से दहशत का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!