

राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर भारत माता आंग्ल माध्यम शाला में एक दिवसीय वार्षिक विज्ञान और वाणिज्य प्रदर्शनी “होप” का आयोजन किया गया। शाला के प्राचार्य फादर सलीन पी के नेतृत्व में बच्चों में सृजनशीलता और अनुसंधान का गुण विकसित करने के लिए एक दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ तारणिश गौतम रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी, श्री विजय टांडे जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ विवेक अंबलकर डी पी विप्र स्वशासी महाविद्यालय, डॉ मनोज सिंग, डॉ अजय हरित कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर , फादर देवासिया मणिमाला उपस्थित रहे। सभी सम्मानित अतिथियों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया किया गया।

समृद्धि और विकसित भारत के लिए नवाचार विषय पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल्स की प्रस्तुति दी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग कर जन सामान्य की समस्याओं को हल करने के अपने इनोवेशन को प्रस्तुत किया। विज्ञान और वाणिज्य संकाय से 80 ज्यादा मॉडल्स की प्रस्तुति की गई। प्राथमिक शाला के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर मॉडल्स प्रस्तुत किए पर्यावरण अनुकूल साउंड प्रूफ हाउस, उन्नत स्मार्ट डस्टबिन,स्मार्ट कृषि प्रणाली ,मेड रोबो, एयरोप्लेन क्रैश प्रोटेक्शन डिवाइस, वॉकिंग डस्टबिन, स्मार्ट पार्किंग जैसे ई मॉडल का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शालेय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और शाला प्रबंधन का सहयोग प्राप्त हुआ।

