

बिलासपुर। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OLX पर बाइक बेचने के लिए विज्ञापन देना एक युवक को भारी पड़ गया। कथित खरीददार ने टेस्ट ड्राइव के बहाने उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
महामाया चौक निवासी राहुल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक (CG 10 BF 5144) बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था। इसी पोस्ट को देखकर रतन गुप्ता नाम के युवक ने उनसे संपर्क किया और खुद को खरीददार बताकर बातचीत की। उसने मिलने का समय 21 नवंबर की रात करीब 8.30 बजे तय किया।
राहुल के अनुसार, बातचीत के दौरान रतन ने टेस्ट ड्राइव की मांग की और मौका पाते ही बाइक लेकर निकल गया। इसके बाद न तो वह लौटा और न ही उससे संपर्क हो पाया। बताया जा रहा है कि रतन खुद रेपिडो बाइक से आया था, जिसे चलाने वाला युवक रौशन नाम का था। दोनों युवक योजनाबद्ध तरीके से आए थे।
पीड़ित राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क किया था। बाइक लेकर फरार होने के बाद से दोनों नंबर बंद हैं या कॉल रिसीव नहीं की जा रही। संदेह होने पर राहुल ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और दोनों के मोबाइल नंबरों के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
