

बिलासपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 नवंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लच्छनपुर से कच्ची महुआ शराब लेकर ग्राम अमतरा की ओर जा रहा है।
सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने ग्राम अमतरा नहर के पास घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर 5-5 लीटर के दो प्लास्टिक जरीकेन में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम भागीरथी पाटले (43 वर्ष), निवासी ग्राम अमतरा थाना कोनी बताया।
शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने मौके पर ही गवाहों की उपस्थिति में अवैध शराब जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
कोनी पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
