वैश्विक स्तर पर हिन्दी का भविष्य स्वर्णिम- डॉ संजय अनंत


विश्व पटल पर हिन्दी दशा व दिशा
हिन्दी की वैश्विक स्थिति पर प्रख्यात लेखक समीक्षक ब्लॉगर डॉ संजय अनंत के व्याख्यान से भारत सरकार के उपक्रम एस ई सी एल के मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में मानव संसाधन विभाग द्वारा आमंत्रित प्रबंधकों , अधिकारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुभारंभ हुआ । एस ई सी एल बिलासपुर के जनरल मैनेजर (एच आर डी) श्री सेठी जी द्वारा डॉ संजय अनंत का शाल , श्रीफल व स्मृति चिन्ह द्वारा अभिनन्दन किया गया। वैश्विक हिन्दी पर डॉ संजय अनंत के व्याख्यान के पश्चात इस कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए आए सभी प्रबंधकों , अधिकारियों का डॉ संजय अनंत के साथ स्मृति स्वरूप l फोटो भी लिया गया
डॉ संजय अनंत ने अपने व्याख्यान में संपूर्ण विश्व में हिन्दी की दिशा व दशा पर प्रकाश डाला , सूरीनाम ,मॉरिशस, फिजी जैसे भारतीय बहुल देशों में हिन्दी भाषा के बढ़ते अनुप्रयोग की विशेष चर्चा की
कार्यक्रम में अपने प्रेषित वीडियो के माध्यम से सूरीनाम देश से वरिष्ठ साहित्यकार , सरनामी भाषा के कवि श्री धीरज कंधई जी ने, मॉरिशस से भाषाविद डॉ सुरीति रघुनंदन जी ने , नीदरलैंड से डॉ डच व हिन्दी भाषा की विदुषी डॉ ऋतु शर्मा जी ने इस सत्र उपस्थित एस ई सी एल के प्रबंधकों व अधिकारियों के समक्ष अपने विचार रखे और अपने अपने देशों में हिन्दी की स्थित से। अवगत कराया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार ,पूर्व अभियंता एस ई सी एल श्री अशोक शर्मा व मोटिवेशनल स्पीकर संजय शर्मा जी भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!