

छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी द्वारा मासिक साहित्य सभा आयोजित किया गया
छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी द्वारा बंग भवन टिकरापारा में 236 वां मासिक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन गीत संगीत, कविता पाठ, हास्य लघुकथा एवं हास्य व्यंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थागत संगीत आमार भाषा तोमर भाषा से हुआ। इसके बाद अकादमी के अध्यक्ष श्रीमती नमिता घोष द्वारा सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए अपने संबोधन रखे गए। संगीत की प्रस्तुतियां अचिन्त्य कुमार बोस, मोनिका घोष, रीता कर्मकार, मौमिता चक्रवर्ती, प्रतिमा पाल, शुभ्रांशु शेखर घोष, प्रबाल मुखर्जी द्वारा कविता पाठ की प्रस्तुतियां दी गई।

आयुष प्रामाणिक, नमिता घोष, दीपिका विश्वास, पार्थ प्रतिम भादुड़ी, रुपा राहा, राजा दासगुप्त द्वारा हास्य लघुकथा डॉ सोमनाथ मुखर्जी द्वारा तथा हास्य व्यंग पार्थ सारथी बसु द्वारा प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन राजा दासगुप्त एवं प्रबाल मुखर्जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आर.एन. चटर्जी, निहार रंजन मल्लिक, असित बरन दास, भक्तिमय चौधरी, कौशिक चक्रवर्ती, गोपा दासगुप्त व अन्य उपस्थित रहे। सौजन्य मोउमिता व पार्थसारथी का रहा।
