

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित चिल्हाटी में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण किए जाने का मामला सामने आया। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और विरोध दर्ज कराया। हंगामे के बाद पुलिस ने शिकायत की जांच कर पास्टर सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म बदलवाने का आरोप
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कन्हैया साहू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चिल्हाटी शनि मंदिर रोड स्थित एक मकान में बिना अनुमति ईसाई प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है। आरोप है कि इस सभा में लोगों को प्रलोभन देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
सूचना की पुष्टि होने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। उन्होंने थाना प्रभारी को इसकी लिखित शिकायत भी दी।

पास्टर और अन्य लोगों पर आरोप
शिकायत में कहा गया कि मकान में पास्टर विष्णु कोसरिया, प्रतीक गोयल,
एवं अन्य लोग
प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे थे। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि इन लोगों द्वारा हिंदू समुदाय के लोगों को बरगलाने और धर्मांतरण के लिए उकसाने की कोशिश की जा रही थी।
पुलिस ने जांच के बाद दर्ज की एफआईआर
हंगामे के बाद सरकंडा पुलिस मौके पर पहुँची और शिकायतकर्ताओं से जानकारी ली। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और यदि आगे भी कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिना अनुमति किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नियमों का उल्लंघन है और प्रशासन से इस पर निगरानी बढ़ाने की मांग की जा रही है।
