बिलासपुर में नो-एंट्री ज़ोन में दौड़ते रेत से भरे हाईवा ने ली एक व्यक्ति की जान, चालक गिरफ्तार

तोरवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम लगभग 6:45 बजे पुराना पावर हाउस चौक के पास हुई, जहां नो-एंट्री क्षेत्र में रेत से भरा एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को कुचल दिया।

तोरवा पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हाईवा (क्रमांक CG 10 BP 9348) का चालक चंद्रशेखर यादव, उम्र 41 वर्ष, निवासी करूमहु (थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा), नो-एंट्री प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए शहर के अंदर तेज गति से वाहन चला रहा था। इसी दौरान हाईवा ने स्कूटी सवार राधेश्याम सिदार, उम्र 45 वर्ष, निवासी देवरीखुर्द, को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि राधेश्याम की वहीं मौके पर मौत हो गई। उनकी स्कूटी घटनास्थल पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई।

पेट्रोलिंग स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और हाईवा तथा चालक को जब्त करते हुए थाने लाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक किसी भी प्रकार की वैध रेत रायल्टी या नो-एंट्री में भारी वाहन प्रवेश की अनुमति प्रस्तुत नहीं कर पाया। दस्तावेजों के अभाव और नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए पुलिस ने चालक के खिलाफ कठोर धाराएँ जोड़ दी हैं।

चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 519/2025, धारा 105(बी) बीएनएस (गैर इरादतन हत्या) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115/194 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। हाईवा वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मंगलवार, 17 नवंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है

स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद भारी वाहनों द्वारा नो-एंट्री नियमों की अनदेखी को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर में कड़ाई से निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!