

बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 13 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2600, बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13 नवंबर 2025 को थाना कोनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सेमरताल नहर किनारे दो व्यक्ति अवैध शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।

सूचना पर कोनी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की। जांच के दौरान दोनों आरोपी गोरेलाल सूर्यवंशी पिता स्व. रूपसाईं सूर्यवंशी (उम्र 59 वर्ष) एवं सूरज कुमार सक्सेना पिता स्व. सोनसाईं (उम्र 21 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सेमरताल, को पकड़ लिया गया।
तलाशी में गोरेलाल सूर्यवंशी के कब्जे से 6 लीटर तथा सूरज कुमार सक्सेना के कब्जे से 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने कुल 13 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विधिवत कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
