

हिरीं थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शराब के नशे में एक इंजीनियर की नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम सकर्रा निवासी भास्कर शर्मा के रूप में हुई है, जो पुणे की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह छह महीने पहले छुट्टी पर गांव आए थे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम भास्कर शर्मा ने गांव के कुछ युवकों के साथ शराब पी थी। देर रात करीब दो बजे वह दो दोस्तों के साथ बाइक से सकरी के लिए निकले। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे तीनों गिर पड़े। इसी दौरान भास्कर नाले में गिर गए।
दोस्तों ने रात में काफी देर तक उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन नाले के तेज बहाव के कारण उनका कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने नाले से करीब 20 मीटर दूर किनारे पर उनका शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर हिरीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एफएसएल की टीम करीब एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे जांच शुरू करने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।
कुछ ग्रामीण इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
