जीनस पैलेस में हाई प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद सहित दर्जनभर गिरफ्तार, 2.17 लाख कैश बरामद, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की देर रात महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस में चल रहे हाई प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा मारकर भाजपा और कांग्रेस से जुड़े दर्जनभर नेताओं-पार्षदों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 2 लाख 17 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि जीनस पैलेस में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू के नेतृत्व में टीम ने जब वहां दबिश दी तो कई राजनीतिक चेहरे जुआ खेलते पकड़े गए।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत कई नेता गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक ‘गुरुजी’ भी शामिल हैं, जिन्होंने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव लड़ा है। इसके अलावा तखतपुर मंडल अध्यक्ष नैन सिंह, भाजपा पार्षद प्रशांत मूर्ति, पूर्व पार्षद नरेंद्र रात्रे, कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुत्रा श्रीवास, बल्लू पटेल, कैलाश देवांगन, बठवा देवांगन, जाकिर खान, क्रेगी मार्टिन, देवांश डोरा, विवेक मिश्रा, पवन पांडेय और विशाल कुमार के नाम सामने आए हैं।

पुलिस थाने पहुंची तो आए फोन

छापे के बाद जब पुलिस ने सभी को थाने लाकर कार्रवाई शुरू की तो देर रात कई रसूखदार लोगों के फोन पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे। बताया जा रहा है कि मामला ऊपर तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भी पहले आरोपियों के फोटो जारी नहीं किए गए। बाद में एसएसपी के दखल देने पर मजबूरी में आरोपियों के फोटो जारी करने पड़े।

हालांकि, पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस कार्रवाई की कोई आधिकारिक जानकारी पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा नहीं की गई। बावजूद इसके, सूचना लीक होते ही पूरे शहर में यह खबर फैल गई।

भाजपा में मचा सियासी घमासान

घटना के बाद भाजपा के भीतर भी घमासान मच गया है। पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की जानकारी और नेताओं के नाम सोशल मीडिया पर उजागर कर दिए, जिससे मामला और तूल पकड़ने लगा है।

तीन बार लड़ा चुनाव, फिर भी हार

गौरतलब है कि संतोष कौशिक ‘गुरुजी’ ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से अब तक तीन बार चुनाव लड़ा है। उनके मैदान में उतरने से हर बार मुकाबला त्रिकोणीय बन गया, लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर पाए। वर्तमान में वे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!