

बिलासपुर। धन धन श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही साध-संगत गुरुद्वारे में पहुंचकर कीर्तन दरबार में शामिल हुई और गुरु वाणी का रसपान किया। वातावरण ‘वाहेगुरु’ के जैकारों से गूंज उठा।

गुरुद्वारा परिसर को सुंदर पुष्प सज्जा और रोशनी से सजाया गया था। गुरु के चरणों में अरदास कर संगत ने गुरु की कृपा प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और सभी ने मिलकर गुरु का प्रसाद और लंगर ग्रहण किया। अनुमानतः हजारों की संख्या में संगत ने इस आयोजन में भाग लिया।
इस अवसर पर गुरु रामदास हाल के नवीनीकरण कार्य का भी शुभारंभ एवं उद्घाटन किया गया। हाल के जीर्णोद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंजीनियर हरीश एक और उनकी पूरी टीम सहित सभी कारीगरों का सम्मान सभा द्वारा शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरु रामदास जी के उपदेश आज भी मानवता, सेवा और विनम्रता का मार्ग दिखाते हैं। ऐसे आयोजन संगत को एकता और प्रेम के सूत्र में बांधते हैं।
अंत में सामूहिक अरदास के पश्चात गुरु का भव्य लंगर वितरित किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और अनुशासन के साथ भाग लिया। पूरे आयोजन में सेवा भावना और गुरु के प्रति भक्ति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
