धन धन श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पूरब आज — नवनिर्मित लंगर हाल में होगा आयोजन,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दयालबंद, बिलासपुर में श्रद्धा व उत्साह से तैयारियां पूरी

बिलासपुर। धन धन श्री गुरु राम दास जी महाराज जी का प्रकाश पूरब कल दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दयालबंद में बड़े सत्कार और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष का विशेष आकर्षण यह रहेगा कि यह पावन पर्व नवीनीकृत श्री गुरु राम दास हाल (लंगर हाल) में आयोजित किया जाएगा, जिसका आधुनिक साज-सज्जा एवं सुविधाओं के साथ नवीनीकरण कार्य हाल ही में पूर्ण हुआ है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि प्रकाश पूरब का सवेरे का विशेष दीवान सुबह 7:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति से आरंभ होगा। इसके पश्चात 7:15 से 7:45 बजे तक किर्तन भाई अनिल सिंह जी (हुजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा दयालबंद) द्वारा तथा 7:45 से 9:45 बजे तक संपूर्ण “आसा दी वार” का कीर्तन भाई साहेब सिंह जी (हुजूरी रागी जत्था दरबार साहिब, अमृतसर) द्वारा किया जाएगा।

शाम का दीवान रात 7:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें 7:00 से 7:30 बजे तक किर्तन भाई अनिल सिंह जी, 7:30 से 8:00 बजे तक कथा शब्द विचार ज्ञानी मान सिंह जी (हेड ग्रंथी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ दयालबंद), तथा 8:00 से 9:15 बजे तक विशेष किर्तन भाई साहेब सिंह जी (दरबार साहिब, अमृतसर) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

दीवान की समाप्ति के उपरांत समूह साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा। प्रबंधक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर गुरुद्वारा पहुंचकर इस पावन अवसर पर गुरु महाराज के चरणों में नतमस्तक हों और नवीनीकृत हाल के प्रथम दीवान में भाग लेकर गुरु कृपा का लाभ प्राप्त करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!