सरकंडा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाली के नाम पर हुई कुछ और गिरफ्तारियां

बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों और बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने शांति भंग की आशंका के आधार पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के तहत –

1️⃣ नवीन कुमार झा पिता अमरेन्द्र झा, उम्र 44 वर्ष, निवासी कॉलोनी विहार के सामने शर्मा विहार, खमतराई।
2️⃣ मनीष श्रीवास पिता ओमप्रकाश श्रीवास, उम्र 35 वर्ष, निवासी विद्या मंदिर पुस्तकालय के सामने खपरगंज, थाना कोतवाली।
3️⃣ रजा खान पिता ताज खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी मेलापारा, चाटीडीह।
4️⃣ राम बघेल पिता स्व. छगनलाल बघेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी अमरैया चौक, चिंगराजपारा, सरकंडा।

के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना सरकंडा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!