
यूनुस मेमन

बिलासपुर। जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। 01 व 02 अक्टूबर को रतनपुर और तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री व परिवहन में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
रतनपुर थाना पुलिस ने खण्डोबा मंदिर के पास दबिश देकर दो व्यक्तियों – राकेश साहू (35 वर्ष) व सोहन साहू (37 वर्ष), निवासी मदनपुर को पकड़ा। उनके कब्जे से 52 पाव देशी प्लेन शराब (कुल 9.360 लीटर, कीमत 4160 रुपये) और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई।

वहीं, तखतपुर थाना पुलिस ने सूरज प्रधान (38 वर्ष), निवासी बेलसरी को शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री करते रंगेहाथ पकड़ा। उसके पास से 30 पाव देशी प्लेन मदिरा (कुल 5.400 लीटर, कीमत 2400 रुपये) जब्त की गई।
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने जिले में नशे व अवैध कारोबारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
