

बिलासपुर।
हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश और पुलिस की लगातार चेतावनियों के बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताज़ा मामला रतनपुर का है, जहाँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 15 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर की रात कोरबा-बिलासपुर नेशनल हाईवे से लगे सर्विस रोड पर 15 युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। इस दौरान उन्होंने तलवार से केक काटा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
थाना रतनपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 191(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने मौके से तलवार और वाहनों को भी ज़ब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में —
- रुपेश केवर्त पिता स्व. सुरेश केवर्त
- कमलेश कुमार सरवन पिता सुखी राम सरवन
- रितेश नायक पिता गणेश नायक
- कर्ण सिंह पिता लखपति सिंह
- रणजीत केवट पिता सुरेश केवट
- अभ्युदय भारद्वाज पिता संतोष भारद्वाज
सहित 9 नाबालिग शामिल हैं, सभी ग्राम खैरखूंडी, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
