भगवान विश्वकर्मा जयंती और मोदी जी के जन्मदिवस पर सवेरा- एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त संग्रह

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती और नए भारत के सृजन कर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के शुभ उपलक्ष्य पर सवेरा- एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी और अन्य सहयोगी समाजसेवी संगठनों द्वारा विशाल स्वेच्छिक रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को बिलासपुर के राजीव प्लाजा उद्यान में किया गया। रक्तदान को महादान माना जाता है क्योंकि आज भी रक्त किसी लैबोरेट्री अथवा प्रयोगशाला में उत्पन्न नहीं किया जा सकता। इसकी आपूर्ति केवल मानव ही रक्तदान के माध्यम से कर सकता है , जिससे बहुमूल्य जीवन की रक्षा की जा सकती है। इसी संकल्प के साथ सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अपने तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने यहां अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई। श्री अग्रवाल के साथ महापौर पूजा विधानी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, मीडिया सह प्रभारी दुर्गेश पांडे आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने आयोजकों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि अपने नेता नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ता तो रक्तदान शिविर का आयोजन करते ही है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी समाज सेवी संगठन और आम लोगों ने स्वस्फूर्त ढंग से यह प्रयास किया। इस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आम लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से मानवीय पक्ष मजबूत होता है। मेयर पूजा विधानी ने भी आयोजन कर्ताओ की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया। इस रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप, रामगोपाल करियारे, हर्ष पांडे, संजय मुरारका, नवल वर्मा, आकाश दत्त मिश्रा आदि की भी उपस्थित रही।

इनका रहा सहयोग

बुधवार को राजीव प्लाजा में आयोजित निशुल्क रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के साथ राजीव प्लाजा व्यापारी संघ , लायंस प्रीमियम, लायंस बिलासपुर, एरीना एनीमेशन, पंजाबी मानव सेवा समिति, द फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी, जिला उद्योग संघ, श्री राम क्लॉथ मार्केट, बुधवार बाजार व्यापारी संघ, हैंड्स ग्रुप, न्यू जेनरेशन, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, चेतना और रॉयल स्वीट्स, होटल प्रीत, लायंस कैपिटल का सहयोग रहा। इस दौरान निशुल्क मैडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज चंद्राकर, एमडी डॉक्टर चंद्रशेखर उइके, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरभि राजगीर, दन्त चिकित्सक डॉक्टर आरके यादव और आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर सुखनंदन साहू का सहयोग रहा, जिन्होंने उपस्थित मरीजों के स्वास्थ्य जांच और परामर्श के साथ निशुल्क दवाई भी प्रदान की।

102 यूनिट रक्त संग्रह

सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक चले रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हंस वाहिनी ब्लड बैंक के संचालक और सहयोगियों की मदद से 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिन्हें थैलेसीमिया, सिकलिंग पीड़ित मरीजों के साथ आवश्यकता पड़ने पर अन्य मरीजों को भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रक्तदाताओं को रक्त मित्र कार्ड प्रदान किया गया, जिसकी मदद से वे आगामी एक वर्ष तक आवश्यकता पड़ने पर रक्त प्राप्त कर पाएंगे, तो वही सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी रक्तदाताओं को हेलमेट, नेकबैंड और फ्लैस्क बॉटल प्रदान किया गया।

केक काटकर मनाया जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर मोदी भक्त स्मृति जैन और रीना झा द्वारा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। सभी ने मोदी जी के शतायु होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। स्मृति जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। देश उन्हें एक बार और प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है। 17 सितंबर का दिन अत्यंत पावन और प्रेरणादायी है, क्योंकि यह दो महान अवसरों का संगम है। एक तो देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा- जिन्होंने सृष्टि की रचना की, तो वहीं दूसरे हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो आधुनिक भारत के निर्माता और विकसित भारत के संकल्प के सूत्रधार हैं।

इनका रहा सहयोग

इस आयोजन को सफल बनाने में मनजीत सिंह अरोड़ा, संदीप गुप्ता, प्रिंस भाटिया, अभिषेक विधानी, अविनाश आहूजा, विशाल मनकानी, गौरव धनकर, रुपेश शुक्ला, दिनेश घोरे के साथ सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष – शशी नारायण मिश्रा, उपाध्यक्ष – सतीश सिंह, मनोहर पटेल , सचिव – शारदा मिश्रा , कोषाध्यक्ष – रीना चक्रवर्ती, सहसचिव – सपना यादव , राम गोस्वामी, सावित्री बंसल,सीता यादव, बिंदु निषाद ,दिशा वर्मा ,राजकुमारी यादव , खुशबू शर्मा , लीना सिंह ,राजकुमारी ,गीत सिंह,मनीषा, प्रगति, अनन्या सिंह ,तनाज मिर्ज़ा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!