प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 69 शीशियां बरामद

बिलासपुर। कोटा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित कफ सिरप (ओनेरेक्स) की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 69 शीशियां बरामद की हैं। बरामद कफ सिरप की कुल मात्रा 6900 एमएल है, जिसकी कीमत करीब ₹6900 आंकी गई है।

मामला 14 सितंबर 2025 का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कलमीटार रेलवे अंडरब्रिज के पास दो युवक प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर अवैध बिक्री हेतु जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धरमदास यादव (30 वर्ष), निवासी नेवरा थाना कोटा और सुनील साहू (38 वर्ष), निवासी नेवरा थाना कोटा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर धरमदास यादव के पास से सफेद थैले में रखी 30 शीशियां (3000 एमएल) और सुनील साहू के पास से भूरे बैग में रखी 39 शीशियां (3900 एमएल) ओनेरेक्स कफ सिरप बरामद हुईं।

पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग, प्रआर सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक शैलेन्द्र दिनकर, रामलाल सोनवानी, तथा एसीसीयू बिलासपुर से प्रआर देवमून पुहुप, आरक्षक महादेव कुजूर, अविनाश कश्यप और तदबीर पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर निगरानी और भी कड़ी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!