

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस बिलासपुर ने सख्ती दिखाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले माह के दौरान 1200 से अधिक शराबी और नशेड़ी चालकों पर कार्रवाई कर उनके वाहन जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजे गए हैं। न्यायालय ने इन मामलों में लगभग 1 करोड़ 14 लाख 90 हजार रुपए का अर्थदंड आरोपित किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में ब्रीथ एनालाइजर (एल्कोमीटर) का प्रयोग किया जा रहा है। यह मशीन क्षण भर में शराब की मात्रा का पता लगाकर चालक की स्थिति स्पष्ट कर देती है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे में वाहन चलाना न सिर्फ चालक की जान के लिए बल्कि आम राहगीरों और अन्य वाहन चालकों के लिए भी घातक है। क्लच, ब्रेक और स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो देने वाले ऐसे चालक सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक हैं।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिन चालकों पर लगातार शराब पीकर वाहन चलाने की शिकायत मिल रही है, उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जाएंगे। ऐसे मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण के लिए भी प्रस्ताव आरटीओ को भेजे जा रहे हैं।
सिर्फ चालकों पर ही नहीं, बल्कि वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टरों को भी हिदायत दी गई है कि वे नशेड़ी चालकों को किसी भी स्थिति में वाहन संचालन की अनुमति न दें। नियम तोड़ने वालों पर वाहन मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस बिलासपुर ने आम नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि वे नशेड़ी चालकों के साथ सफर न करें और यदि ऐसे किसी चालक की जानकारी मिले तो तत्काल यातायात पुलिस या नजदीकी थाना को सूचित करें।
