हाइवा चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का मुंगेली पुलिस ने किया पर्दाफाश

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी हुए हाइवा ट्रक को बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं।

धर्मेंद्र सिंह ठाकुर निवासी पंडरिया, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़, ठेकेदारी का काम करता है और अंशु कंस्ट्रक्शन का संचालन करता है। उनका हाइवा ट्रक (सीजी 10 बीएन 5500) मटेरियल सप्लाई में लगा हुआ था। 26 फरवरी 2025 की रात 9 बजे, ड्राइवर दीपक निषाद ने ट्रक को थाना जरहागांव क्षेत्र के ग्राम बरेला में एक टायर दुकान के सामने खड़ा किया और चाबी वहीं छोड़ दी। रात में अज्ञात चोरों ने हाइवा चोरी कर लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि ट्रक का नंबर प्लेट बदला गया था और एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन उसे फॉलो कर रही थी। साइबर तकनीक की मदद से ट्रक का रूट चार्ट तैयार किया गया। जांच के दौरान गुजरात के दाहोद जिले की लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने चोरी हुए ट्रक और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया—

  1. अकरम खान (25 वर्ष), निवासी झंडा, जिला पलवल, हरियाणा
  2. आजाद मिया (26 वर्ष), निवासी मेहराणा, थाना बरसाना, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके साथी मोहम्मद निवासी सिंगार, हरियाणा और दो अन्य ने हाइवा ट्रक का डीजल टंकी लॉकर तोड़कर चोरी की थी। चोरी के बाद वे ट्रक को बरेला से पंडरिया, जबलपुर (मध्यप्रदेश) होते हुए गुजरात ले गए थे।

पुलिस ने चोरी हुआ हाइवा ट्रक (कीमत ₹45 लाख), घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (कीमत ₹7.5 लाख) और पांच मोबाइल (कीमत ₹75 हजार) बरामद कर कुल ₹52.75 लाख का माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक लोकेश राजपूत, महेश राज, रवि जांगड़े, आरक्षक प्रवीण मिश्रा और चारूचंद नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!