तीन युवकों ने बाइक सवार से की मारपीट और मांगे शराब के लिए पैसे, सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। दिनांक 30 जून 2025 की सुबह लगभग 10:30 बजे चिंगराजपारा सरकंडा निवासी उमेद राम साहू (उम्र 55 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से नगौई उरेहापारा से लौटते समय ग्राम बिजोर के पास तीन युवकों द्वारा जबरन रोके जाने, गाली-गलौज करने एवं डंडे से मारपीट कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने की घटना सामने आई है। इस घटना में प्रार्थी के बाएं हाथ में चोट व सूजन आई है।

प्रार्थी की शिकायत पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 909/25 धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल नुपूर (रा.पु.से.) और थाना प्रभारी श्री निलेश पांडे के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों—

  1. तुषार उर्फ लक्की यादव, पिता कृष्ण कुमार यादव (20 वर्ष)
  2. प्रहलाद यादव, पिता बिसराम यादव (18 वर्ष)
  3. सूरज साहू, पिता जनकराम साहू (21 वर्ष),
    तीनों निवासी रामायण चौक बहतराई, थाना सरकंडा—को घेराबंदी कर पकड़ा। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और डंडा जप्त किया गया।

आरोपियों को 1 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में मोपका पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्रआर मोहन मुरली राठौर, आरक्षक मनोहर लकड़ा एवं फूलसाय नायक की विशेष भूमिका रही।

🔹 सरकंडा पुलिस का यह त्वरित एक्शन समाज में अपराध के विरुद्ध मजबूत संदेश देता है।

More From Author

फर्जी आधार से किराए पर लिया सवा 2 लाख का कैमरा, ठग फरार,मोबाइल नंबर बंद, दस्तावेज व पता भी निकले फर्जी

समाचार : कोटा पुलिस की कार्रवाई—23 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *