युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका: चार नशेड़ियों ने की थी बेरहमी से हत्या, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आकाश दत्त मिश्रा

लोरमी/मुंगेली। जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक हत्या का खुलासा हुआ है, जहां 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

मृतक की पहचान दशरथ वर्मा (उम्र 26 वर्ष), पिता प्यारे वर्मा, निवासी डबरीपारा, वार्ड क्रमांक 2, लोरमी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह घटना 27 और 28 जून की दरम्यानी रात की है, जब दशरथ वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ वार्ड क्रमांक 4 स्थित कंकालिन मंदिर के पीछे मौजूद था। वहीं चार युवक जो नशे की हालत में थे, किसी बात को लेकर दशरथ से उलझ पड़े। मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और चारों आरोपियों ने मिलकर दशरथ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि चाकू से किए गए वार इतने गंभीर थे कि दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चारों आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके हाथ-पैर लोहे के तार से बांधे, शव पर पत्थर बांधा और उसे मनियारी नदी में फेंक दिया। साथ ही, घटना को छिपाने के उद्देश्य से मृतक का मोबाइल भी नदी में फेंक दिया गया।

घटना की सूचना पुलिस को 28 जून को सुबह मिली, जब कुछ लोगों ने कंकालिन मंदिर के पीछे नदी किनारे एक शव पड़े होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर और नरेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर तकनीक और मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस ने 28 और 29 जून की रात करीब 1 बजे चारों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और शव को ठिकाने लगाने की पूरी कहानी भी बताई। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के शरीर पर 12 से 15 गहरे चोट के निशान थे, जो चाकू से किए गए वार थे। साथ ही, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। मामले की गहनता से जांच जारी है कि कहीं इसमें और लोग तो शामिल नहीं थे।

यह घटना एक बार फिर लोरमी क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और उससे जुड़े अपराधों की ओर संकेत करती है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि आसपास किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों की सूचना हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

घटना संक्षेप में:

  • मृतक: दशरथ वर्मा (26), निवासी डबरीपारा, लोरमी
  • हत्या: चाकू से हमला कर की गई हत्या
  • शव की स्थिति: हाथ-पैर बंधे, पत्थर से बांधकर नदी में फेंका
  • स्थान: कंकालिन मंदिर के पीछे, मनियारी नदी
  • आरोपी: 4 युवक, सभी नशे की हालत में थे
  • बरामदगी: शव, मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त चाकू
  • कार्रवाई: साइबर टीम ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया

यह जघन्य घटना लोरमी क्षेत्र को झकझोर कर रख दी है। पुलिस की तत्परता ने मामले को सुलझा लिया, लेकिन समाज में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता एक बार फिर उजागर हुई है।

More From Author

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सौर ऊर्जा से संवरते सपने, बिजली बिल हुआ आधा, 30 हजार का अतिरिक्त अनुदान दे रही राज्य सरकार

बिना टेंडर कबाड़ बिक्री का आरोप, जिला अस्पताल में विवाद , सिविल सर्जन बोले– प्रक्रिया वैध, लोग बन रहे बाधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *