रतनपुर पुलिस ने फ्लाई एस ब्रिक्स फैक्ट्री से चोरी करने वाले आरोपी को चंद घंटों में दबोचा

रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फ्लाई एस ब्रिक्स फैक्ट्री में हुई टुल्लू पम्प चोरी की घटना का खुलासा रतनपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया पम्प बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री संचालक कृष्ण कुमार अग्रवाल, निवासी गाँधीनगर, ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी फैक्ट्री जो ग्राम घांसीपुर में स्थित है, 16 जून 2025 को बंद थी। इस दौरान वहाँ से एक टुल्लू पम्प, जिसकी कीमत लगभग ₹5000 है, चोरी हो गया।

जांच में सामने आया कि यह चोरी फैक्ट्री में कार्यरत प्रमोद कोराम (पिता कुंवर सिंह कोराम, उम्र 28 वर्ष, निवासी कैमाडीह थाना सीपत, जिला बिलासपुर) ने ही की थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया टुल्लू पम्प भी बरामद कर लिया है।

आरोपी प्रमोद कोराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में थाना रतनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक राजेन्द्र साहू एवं कीर्ति पैकरा की अहम भूमिका रही।

रतनपुर पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है।

More From Author

सदर बाजार में धारदार चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तारबिलासपुर।

मुंगेली जिला स्तरीय सीनियर शतरंज स्पर्धा हुई संपन्न…..पुरुष वर्ग में अंशुल शर्मा विजेता, अजय बघेल उपविजेता एवं महिला वर्ग में सौम्या सिंह राजपूत विजेता, संजीवनी कुर्रे उपविजेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *