


कोटा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) |
वन विभाग की टीम पर हमले और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले दो लकड़ी तस्करों को कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 1 जून 2025 की है जब ग्राम सेमरिया में सागौन की अवैध तस्करी की सूचना पर वन विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी।
इस दौरान आरोपी भुरुवा उर्फ अंधियार सिंह गोंड (55 वर्ष) और सकून बाई गोंड (40 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरिया, ने टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस संबंध में परिक्षेत्र अधिकारी कोटा श्री विवेक देवांगन द्वारा थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस द्वारा भादंवि की धारा 121(1), 132, 221, 296, 351(2), 324(4), 191(2) एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे एवं आरक्षक भोप साहू की विशेष भूमिका रही।