तोरवा पुलिस की बड़ी कामयाबी – चार मोटरसाइकिल में आग लगाने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

तोरवा पुलिस ने 22 मई 2025 को देवरीडीह इलाके में चार मोटरसाइकिलों में आग लगाने की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है।

पीयूष करियार, निवासी देवरीडीह, ने थाना तोरवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 मई की रात करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के सामने खड़ी चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिन्होंने तत्काल अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने इलाके में संदिग्धों पर नजर रखते हुए सघन पूछताछ और जांच शुरू की।

मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को एक नाबालिग की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने जुर्म स्वीकार किया। इसके पश्चात उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

तोरवा पुलिस की इस तत्परता और सूझबूझ से इलाके में एक बड़ी अप्रिय घटना को सुलझाने में सफलता मिली है और आमजन में सुरक्षा की भावना को बल मिला है।

बिलासपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!