फेंसिंग में करंट से मासूम की मौत, मां झुलसी – किसान की लापरवाही पर पुलिस ने दर्ज किया जुर्म

पचपेड़ी (बिलासपुर)। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक मासूम की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसे बचाने गई उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई। यह हादसा खेत में की गई अवैध फेंसिंग के कारण हुआ, जिसमें किसान ने सीधे स्विच बोर्ड से बिजली की सप्लाई जोड़ दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कोकड़ी निवासी पंकज कुमार जगत (उम्र लगभग 5 वर्ष) अपनी मां अनिता जगत के साथ खेत गया था। खेलते-खेलते पंकज खेत की फेंसिंग के संपर्क में आ गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। बेटे की चीख सुनकर मां अनिता उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। खेत में मौजूद अन्य किसानों ने दौड़कर दोनों को बाहर निकाला और तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के दौरान पंकज की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है। थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसान प्यारेलाल यादव की लापरवाही सामने आई है, जिसने मवेशियों से फसल बचाने के लिए अवैध रूप से फेंसिंग में बिजली का तार जोड़ा था। मामले में आगे जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह हादसा न केवल लापरवाही का गंभीर उदाहरण है, बल्कि बिजली सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खतरनाक परिणाम को भी उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!