श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर सरकंडा में श्री बगलामुखी जयंती महोत्सव धूमधाम से संपन्न

बिलासपुर। श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर, सुभाष चौक, सरकंडा में मां बगलामुखी प्राकट्य (जयंती) महोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ अष्टमी तिथि और पुष्य नक्षत्र के पावन संयोग पर श्रीसूक्त षोडश मंत्र से मां बगलामुखी का दुग्धाभिषेक व श्रृंगार कर किया गया। रात्रिकालीन सहस्त्रार्चन के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई।

प्रातः काल देवाधिदेव महादेव श्री शारदेश्वर पारदेश्वर का रुद्राभिषेक, मां महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती व त्रिपुरसुंदरी का दुग्धधार से अभिषेक और विशेष श्रृंगार पूजन किया गया। परमब्रह्म श्रीराम, श्री सिद्धिविनायक का पूजन तथा छप्पन भोग का भोग मातारानी को अर्पित किया गया। साथ ही कन्या पूजन भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण दर्शनार्थियों के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहा। संध्या 6 बजे महाआरती में भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने मां की दस महाविद्याओं का रहस्य बताते हुए कहा कि ये सभी शक्तियां स्वयं माता पार्वती की विभिन्न दिव्य रूपों में अभिव्यक्ति हैं, जिनका उद्देश्य साधक को सिद्धि, रक्षा व मोक्ष प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि उग्र स्वरूपों में काली, छिन्नमस्ता, धूमावती और बगलामुखी हैं जबकि सौम्य स्वरूपों में त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, मातंगी और कमला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!