


बिलासपुर जिले के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार सवेरे कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें कार्यभार सौंपी। श्री अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे राजनांदगांव में कलेक्टर थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर नए कलेक्टर का अधिकारी कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। औपचारिक स्वागत के बाद कलेक्टर सीधे मंथन सभाकक्ष पहुंचे और टीएल बैठक लेकर सुशासन तिहार सहित महत्वपूर्ण लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में आम जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं भी सुनी।

डॉ धर्मेंद्र दास ने की मुलाकात

बिलासपुर में पूर्व एसडीएम रहे संजय अग्रवाल शहर के लिए अपरिचित नहीं है। यही कारण है कि उनके कलेक्टर बनकर बिलासपुर पहुंचने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इसी क्रम में सुपर स्पेशलिटी शासकीय अस्पताल कोनी के स्वशासी समिति के सदस्य, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने भी उनसे भेंट कर उन्हें पुष्प कुछ प्रदान कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
