बिलासपुर पुलिस द्वारा जनरल परेड का आयोजन, एसएसपी रजनेश सिंह ने ली सलामी

बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा किया गया एवं उन्होंने सलामी ली।

परेड के दौरान टर्नआउट निरीक्षण, स्क्वायड ड्रिल, शस्त्र अभ्यास तथा वाहन निरीक्षण किया गया। अच्छा टर्नआउट और अनुशासित प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया, वहीं अनुशासनहीनता अथवा खराब टर्नआउट पर संबंधितों को दंडित भी किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि “परेड के माध्यम से विभाग में अनुशासन, तालमेल एवं शारीरिक दक्षता को बढ़ावा मिलता है, जो पुलिसिंग के लिए अत्यंत आवश्यक है।”

परेड उपरांत चेतना हॉल में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आसूचना संकलन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजबूत आसूचना तंत्र अनिवार्य है। बीट प्रणाली, जनसंपर्क एवं विश्वसनीयता के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सूचनाओं का प्रभावी संकलन कर किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सकता है।

इसके अतिरिक्त श्री सिंह ने ओआर (Orderly Room) के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों के पालन करते हुए, विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावशाली एवं जनोन्मुखी बनाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए। उत्कृष्ट कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई और उन्हें आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया।

इस जनरल परेड में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी एवं पुलिस लाइन सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

More From Author

निर्वाचन आयोग जल्द लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप; मौजूदा 40 से अधिक आईटी ऐप्स होंगे सम्मिलित, बेहतर यूआई-यूएक्स के साथ, नया ईसीआईनेट नागरिकों के लिए निर्वाचन सेवाओं को करेगा सुगम, निर्वाचन अधिकारियों के लिए डेटा प्रबंधन होगा सहज

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के संबंध में ली प्रेस वार्ता, बताया समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने लगेंगे 66 समाधान शिविर, जिले में 2 लाख 08 हजार 438आवेदन मिले, एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का हो चुका निराकरण

सरकंडा पुलिस का एक्शन – धारदार हथियार से लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार

विकासशील हो मेरा क्षेत्र ,नारे संग गांवों में निकले चंद्रप्रकाश सूर्या , बाइक पर किया जनदर्शन, जानी समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।