

बिलासपुर में रहने वाली युवती का अमेंरी निवासी सोनराज बंजारे के साथ जान पहचान थी। दोनों अक्सर आपस में मिलते और मोबाइल पर भी बातचीत होती। इस दौरान सोन राज को युवती से प्रेम हो गया और उसने युवती से प्रेम का इजहार किया। इसके बाद युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी।
करीब 1 साल पहले अमेरी निवासी राजेश्वर बघेल और उसका मामा सोनू बंजारे रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के घर आए थे। फिर राजेश्वर उसे अपने साथ खंडोबा मंदिर के सुनसान जगह ले गया, जहां युवती के विरोध करने के बावजूद राजेश्वर बघेल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी । इससे डर कर युवती ने होंठ सील लिए। इन दोनों के डर के मारे पीड़िता ने अपना घर भी बदल लिया लेकिन कुछ दिनों बाद राजेश्वर को युवती के नए घर का भी पता चल गया और वह वहां पहुंचकर अपने मामा के साथ उन्हें डराने धमकाने लगा।
इस घटना के बाद भी सोनराज अक्सर युवती को मोबाइल पर कॉल करता रहा। इसी बीच उसने वीडियो कॉल कर हंसिया दिखा कर आत्महत्या करने की धमकी दी जिससे युवती डर गई और उसने खुदकुशी के लिए जहर खा लिया, जिसे इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती किया, जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी उन्हें हुई।
25 मार्च को युवती के परिजनों ने रतनपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया और आरोपो को सही पाया। इसके बाद कार्यवाही करते हुए अमेरी में रहने वाले 31 वर्षीय स्वर्णराज बंजारे उर्फ सोनू उर्फ छोटू और उसके भांजे डिंडोरी मुंगेली निवासी राजेश्वर बघेल को गिरफ्तार कर लिया। राजेश्वर बघेल की उम्र मात्र 19 साल की है जिसे बलात्कार के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
