

सीपत पुलिस ने ग्राम दर्रा भाठा में कार्यवाही करते हुए अवैध महुआ शराब पकड़ा है। इस मामले में दो महिला सहित कुल चार आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनके पास से 332 लीटर शराब जप्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है पुलिस ने उनके पास से महुआ शराब बनाने की सामग्री भी जप्त की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दर्रा भाठा में रात में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जाता है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने वहां रेड किया। कार्यवाही के दौरान शिवनंदन सिदार के पास से 110 लीटर, वीरेंद्र सिदार के पास से 92 लीटर, जय कुमारी सिदार के पास से 80 लीटर और संतोषी सिदार के पास से 50 लीटर शराब जप्त हुआ। यह सभी सिदार मोहल्ला ग्राम दर्रा भाठा में रहते हैं। कुल 332 लीटर शराब के साथ शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, गैस सिलेंडर ,चूल्हा आदि भी पुलिस ने जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
