लोन देने के नाम पर फर्जी कंपनियां महिलाओं को बना रही ठगी का शिकार, कोतवाली थाने में मामला दर्ज

ठग भोले भाले लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। लोन देने का झांसा देकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया है। मुंगेली में रहने वाली लता यादव भी इनका शिकार हो गई, जिसने बताया कि मोहल्ले में आकर कुछ लोगों ने लोन का पर्चा बांटा था। बीमार होने की वजह से उसे रुपयों की आवश्यकता थी इसलिए वह पर्चा देखकर बजरंग कंपलेक्स बिलासपुर स्थित वी राइज कंपनी के कार्यालय पहुंची। कंपनी के लोगों ने उनका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज ले लिए। उसके बाद एक युवती के साथ उन्हें मोबाइल दुकान भेजा गया, जहां उनके नाम पर एक मोबाइल खरीदा गया। फिर उन्हें कंपनी के कार्यालय लाकर आधी रकम दी गई। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। जब लता यादव ने पूरे रुपए मांगे तो उनसे कहा गया है कि जल्द ही उन्हें लोन की रकम के साथ मोबाइल के पूरे पैसे दे दिए जाएंगे लेकिन बाद में ना तो उन्हें लोन मिला और ना ही रुपए । वी राइज कंपनी के कर्मचारियों ने लता समेत 8 अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। सभी ने कोतवाली थाने में उसके खिलाफ शिकायत की है। मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!