बिलासपुर से हैदराबाद के लिए प्रायोगिक तौर पर हवाई सेवा शुरू, सफल होने पर हो सकता है नियमित संचालन

बिलासपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! अलायंस एयर ने बिलासपुर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है। फिलहाल, यह सेवा मंगलवार को ट्रायल रन के रूप में संचालित की जा रही है। यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर इसे समर शेड्यूल में शामिल किया जाएगा और नियमित रूप से उड़ान संचालित होगी।

फ्लाइट शेड्यूल:

  • हैदराबाद से बिलासपुर – सुबह 9:40 बजे टेकऑफ, 11:30 बजे बिलासपुर आगमन
  • बिलासपुर से कोलकाता11:55 बजे टेकऑफ, 13:45 बजे कोलकाता आगमन
  • कोलकाता से बिलासपुर14:15 बजे टेकऑफ, 16:05 बजे बिलासपुर आगमन
  • बिलासपुर से हैदराबाद16:30 बजे टेकऑफ, 18:20 बजे हैदराबाद आगमन

किराया और बुकिंग जानकारी:

  • हैदराबाद से बिलासपुर₹2999
  • बिलासपुर से हैदराबाद₹3956
    फ्लाइट बुकिंग अलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

बिलासपुर एयरपोर्ट से अन्य हवाई सेवाएँ:

वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, प्रयागराज और अंबिकापुर के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। अब हैदराबाद के लिए नई उड़ान से यात्रियों को एक और बड़ा फायदा मिलेगा।

विधायक ने की थी मांग

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर बिलासपुर-हैदराबाद उड़ान शुरू करने की मांग की थी, जिसके बाद यह सेवा शुरू की गई है।

यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह सेवा नियमित रूप से संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:13