सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने वाले शातिर पत्नी रायपुर से गिरफ्तार

नौकरी लगने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी- बबली पति पत्नी को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमसेना हिर्री निवासी रुद्र कुमार कौशिक को वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर गोकुल विहार रायपुर निवासी ललित केसरवानी, उसकी पत्नी रजनी केसरवानी , अभिरुप मंडल और डॉक्टर चंद्रप्रकाश प्रधान ने 26 अगस्त 2018 को ढाई लाख रुपए लिए थे । इतना ही नहीं इन ठगों ने रुद्र कुमार कौशिक के परिचित बोदरी निवासी हरीश कुमार वर्मा को भी एफसीआई में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगने के नाम पर उससे साढ़े 6 लाख रुपए ठग लिए। लेकिन दोनों की नौकरी नहीं लगी। इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की गई थी।

पुलिस पहले ही एक आरोपी डॉक्टर चंद्रप्रकाश प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले के अन्य फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि ललित केसरवानी और उसकी पत्नी रजनी केसरवानी दोनों रायपुर गोकुल विहार में किराया का मकान लेकर रह रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया। इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को अब भी भी अभिरूप मंडल की तलाश है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर और भी कई बेरोजगारों से ठगी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!