शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 90 वर्ष से 17 वर्ष तक के लोगो ने लिया लाभ

बिलासपुर:- स्व. श्रीमती शोभा टाह की स्मृति में शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा 18 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा निःशुल्क स्वास्थ शिविर इस वर्ष चिंगराजपारा में आयोजित किया गया।
आज सुबह शिविर में 3200रजिस्ट्रेशन कराए गए,लगभग 2500 चश्मो का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में नेत्र परीक्षण, नाक- गला परीक्षण, त्वचारोग हड्डीरोग, स्त्रीरोग,बाल्यरोग, के साथ सिकल सेल परीक्षण ,रक्तपरिक्षण शहर के वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सों द्वारा किया गया ।
शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने कहा कि मनुष्य के जीवन मे सेवा का भाव होना सबसे जरूरी है, मानव सेवा करने की भावना ही इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है।


इन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी


डॉ गोपेन्द्र दीक्षित,डॉ आर. ए. शर्मा, डॉ बी आर होतचंदानी, डॉ प्रदीप सिहारे, CMHOडॉ प्रमोद तिवारी, डॉ अमर सिंह ठाकुर,डॉ गुंजन अग्रवाल, डॉ आर, जे, बिरड़ा, डॉ विजय कुर्रे, डॉ संतोष गेमनानी, डॉ ओम मखीजा, डॉ आर पी मिश्रा, डॉ राजेश श्रेष्ठा, डॉ के के साव, डॉ शंभूनाथ अग्रवाल,डॉ मंढारे सहित 45 से अधिक आई एम ए बिलासपुर न्यू होराइजन डेन्टल कॉलेज, त्रिवेणी डेन्टल कॉलेज, चौकसे होमियोपैथी कॉलेज, होमियोपैथी चिकित्सक संघ के चिकित्स अपनी सेवा देने शिविर में आये ।


नगर विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, जिला पंचायत बिलासपुर CEO संदीप अग्रवाल, रामशरण यादव, विजय केशरवानी, समीर अहमद, पीयूष गुप्ता, लक्की यादव अनिल गढेवाल, व पाटलिपुत्र संस्कृति मंच से एस पी सिंह , धर्मेंद्र दास सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने शिविर का अवलोकन व लाभ लिया।

कलेक्टर बिलासपुर ने भी लिया स्वास्थ्य लाभ अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराई


शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में 90 वर्ष के बुजुर्ग रामकुमार शर्मा को हियरिंग मशीन के साथ 40 हियरिंग मशीन का, 17 साल के स्कूल के छात्र अजय कुमार कश्यप सहित 7 दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल प्रदान की गई।
नीरव टाह, अनुभा टाह, कमल कश्यप, पंकज पटेल, रमाकांत सोनी, मोनू कश्यप, पिंटू जायसवाल, दुर्गेश साहू, हितेश देवांगन, राजेन्द्र टाह, रामलाल साहू पवन टांडे, शिव सहित
शोभा टाह फाउंडेशन के सदस्य विगत एक माह से शिविर के आयोजन को सफल बनाने में लगे हुये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:28