
यूनुस मेमन

अपने ही पिता के साथ मारपीट कर उसे घायल करने वाले बदमाश को चाकू के साथ सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में डीएलएस कॉलेज के पीछे रहने वाले संतोष साहू का बेटा कैलाश साहू अपनी स्वर्गीय मां के बारे में उल्टा सीधा बोल रहा था । उसे ऐसा करने से मना करने पर उसने गुस्से में अपने पास रखे बटन दार चाकू से अपने पिता संतोष साहू उर्फ़ डैनी साहू पर ही वार कर दिया, जिससे उसे दाहिने हाथ के अंगूठे के पास चोट लगी। कैलाश साहू अपने पिता संतोष साहू के साथ मारपीट कर भाग गया। इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस ने कैलाश साहू को अशोकनगर में घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है। विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
