![](https://sbharatnews.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250111-wa00468069064474805326996-1024x768.jpg)
तखतपुर-नगर के बेलसरी स्कूल में बिलासपुर पुलिस एवं मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के तत्वाधान में “निशुल्क स्वास्थ्य शिविर” कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह शामिल हुए साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अर्चना झा, आईपीएस सुमित कुमार, तखतपुर/कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय एवं थाना प्रभारी तखतपुर देवेश राठौर व स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की बच्चियों के नृत्य से हुई इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी बिलासपुर रजनेश सिंह ने कहा हमारे जीवन में स्वास्थ्य का बड़ा योगदान है वर्तमान में हम हर माह सड़क दुर्घटना रोकने पखवाड़ा चलाते है शराब के नशे में लोग दुर्घटनाएं करते है जिसमें उनकी मौतें होती उनके साथ उनका परिवार अकेला हो जाता है जो चिंताजनक है इसलिए शराब जैसे नशे से दूर रहना चाहिए ऐसे अपराध को रोकने के लिए प्रचार प्रसार जरूरी है जो मार्मिक चेतना जैसे अच्छे संगठन द्वारा हर जगह शिविर का आयोजन कर ये किया जा रहा है । एडिशनल एसपी अर्चना झा द्वारा यातायात सुरक्षा के नियमों को बताते हुए सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व सड़क दुर्घटना से बचने एवं नशा करके वाहन नहीं चलाने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार ने कहा कि साइबर फ्रॉड से आजकल बहुत ज्यादा ठगी हो रही है कोई भी आपके मोबाइल का नंबर या ओटीपी मांगे तो इससे बचना अनिवार्य है बिलासपुर पुलिस भी साइबर फ्रॉड रोकने के लिए शिविर का आयोजन कर रही है ताकि इस अपराध को कम किया जा सके। उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए रुको सोचो एक्शन करो का स्लोगन अपनाते हुए डायल 1930 में शिकायत दर्ज करने संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम को एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने भी संबोधित करते हुए नशे से होने वाली हानि, समाज में पडने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने व बच्चों को गुड टच बेड टच से जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन मार्मिक चेतन वेलफेयर सोसाएटी बिलासपुर की अध्यक्ष अंकिता पांडे ने किया एवं आभार प्रदर्शन नगर पालिका उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह ने किया। तत्पश्चात जिन बच्चियों ने सांस्कृतिक गीत में नृत्य किया था उनका सम्मान एसपी सिंह के हाथों कराया गया इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में तखतपुर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ राजकिरण शर्मा, सहित अन्य डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों का उपचार किया इसके बाद डॉक्टरों का भी सम्मान अतिथियों ने किया।
अतिथियों को दिया गया स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया