जिला मुंगेली के सरगांव स्थित ग्राम पंचायत रामबोड में मौजूद कुसुम प्लांट में क्रेन के जरिए साइलो को हटा दिया गया है। इधर मौके पर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी हालत का जायजा लिया।
कुसुम स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए औद्योगिक हादसे में भारी भरकम लोहे का कंटेनर मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा था। इसमें मनोज धृतलहरे नामक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पता चल रहा है कि लोहे के स्टोरेज टैंक के नीचे 5 से 6 मजदूर दब गए लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि साल भर पहले शुरू हुए प्लांट में प्रबंधन ने प्रोडक्शन को शुरू करने की हड़बड़ी में बिना ट्रायल 20 दिन पहले ही साइलो को इंस्टॉल किया था। इंस्टॉल भी बेहद कमजोर स्ट्रक्चर पर करने की वजह से ही यह घटना घटी। इंस्टॉल करने के बाद साइलो में खराबी भी आई लेकिन फिर भी इस पर गंभीरता नहीं बरती गई। ओवर लोड के कारण साइलो का स्ट्रक्चर हिलने लगा था , जिसे गुरुवार दोपहर क्रेन से ठीक किया जा रहा था कि तभी हादसा हो गया, जिसके नीचे सुपरवाइजर समेत 5 से 6 कर्मचारी दब गए।
दो कर्मचारियों को तो किसी तरह गंभीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन शेष कर्मचारियों का कुछ पता नहीं चला। इधर घटना में मृत मनोज धृतलहरे के परिजनों ने शुक्रवार को हंगामा मचाते हुए मुआवजा मिलने तक शव लेने से ही इनकार कर दिया। घंटो चले जद्दोजहद के बाद कंपनी की ओर से एक लाख रुपये की तत्काल मदद दी गई, जिसके बाद परिजन शव ले जाने के लिए तैयार हुए।
फिलहाल चार कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं, जिनमे सुपरवाइजर जयंत साहू , फीडर अवधेश, कर्मचारी अखिलेश और मजदूर प्रकाश यादव शामिल है ।
दुर्घटनाग्रस्त साइलो का वजन करीब 80 टन है। इसमें 40 टन से ज्यादा राख भरी हुई थी, इस तरह से इसका वजन 120 टन से भी अधिक हो गया था, जिसे फिलहाल उठा लिया गया है। इसके बाद अब रेस्क्यू के तेज होने की उम्मीद है।
कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 11 अगस्त 2020 को हुई थी। इसके डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, विशाल अग्रवाल और यश पोद्दार है। इस प्लांट में 350 से अधिक मजदूर काम करते हैं , जिनसे अलग-अलग शिफ्ट में काम लिया जाता है । यहां आयरन से कच्चा लोहा बनाने का काम होता है।
डिप्टी सीएम ने क्या कहा
घटना के संबंध में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हर तरह से प्रयास करके वजनी कंटेनर को हटा लिया गया है। अब आगे का रेस्क्यू कार्य आसानी से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार परिजनों के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत जांच की जा रही है। दोषियों के ऊपर कड़ीकार्रवाई की जाएगी।