धान की निर्धारित मात्रा से अधिक की तौलाई, उप पंजीयक को नोटिस

बिलासपुर, धान खरीदी केन्द्र में किसानों से निर्धारित से अधिक मात्रा में धान की तौलाई किये जाने की जानकारी के बाद भी कार्रवाई नहीं किये जाने पर उप पंजीयक सहकारिता श्रीमती मंजू पाण्डेय को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें आज नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है। अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई के प्रस्ताव प्रेषित करने की चेतावनी दी गई है।
उप पंजीयक को जारी नोटिस में कहा गया है कि 30 दिसम्बर को पचपेड़ी क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति सोन का तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोसायटी में रखे 163 बोरी धान की समक्ष में तौलाई की गई। तौल में औसत वजन 41.673 किलोग्राम प्रति बोरी पाया गया। जो कि धान भरी हुई बोरी के मानक वजन 40.600 किलोग्राम से 1 किलोग्राम अधिक था। स्थल पर नोडल अधिकारी भी गायब थे। आपको पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि समितियों का सतत् निरीक्षण करते रहें और मानक के अनुसार ही धान की तौलाई होना सुनिश्चत हो। परन्तु यह पाया गया कि धान का वजन मानक से 1 किलोग्राम अधिक लिया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि अधीनस्थ कर्मचारियों पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। अतः कारण बताएं कि उपरोक्त कृत्य के लिए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव क्यों न प्रेषित किया जाये। इस संबंध में 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया गया है अन्यथा एकतरफा कार्रवाई की जायेगी।

More From Author

मस्तुरी के पाराघाट का सरपंच प्रदीप सोनी बर्खास्त, धारा-40 के तहत एसडीएम ने की कार्रवाई, छह साल तक चुनाव लड़ने पर भी लगाई रोक,रासुका के तहत कलेक्टर ने की है जिलाबदर की कार्रवाई, आबादी भूमि पर कब्जा करवाने सहित कई अपराधों में रहा है संलिप्त

एक ही महीने में अवैध खनिज के 116 मामले हुए दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *