कहने को तो लोग नए साल के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं जबकि ना तो यह उनका स्वयं का नया साल है और ना ही इसमें जश्न मनाने जैसी कोई बात है, लेकिन विगत कुछ सालों में नए साल के जश्न के नाम पर जिस तरह से शराब खोरी और हुड़दंग किए जाते हैं, उससे आम आदमी सहमा हुआ है। पुलिस भी यह बखूबी जानती है इसलिए कुछ दिन पहले पुलिस ने होटल, बार संचालक और इवेंट मैनेजमेंट वालों को बुलाकर आगाह किया है कि नए साल के जश्न के नाम पर कोई हंगामा नहीं होना चाहिए। इसी मुद्दे पर नारी शक्ति टीम ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर इस पर रोक लगाने की मांग की।
अंग्रेजी कैलेंडर का नया साल 1 जनवरी को है लेकिन जश्न 31 दिसंबर की रात को मनाई जाएगी । इस दिन शराब गांजा और ड्रग्स का जमकर इस्तेमाल होगा। होटल, क्लब और बार में बेहूदा डांस होंगे । देर रात तक असामाजिक तत्व शराब पीकर सड़कों पर हंगामा मचाएंगे। ऐसे तत्वों द्वारा बलात्कार से लेकर मारपीट तक की घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा। कई आयोजक इसके लिए एक दिन का शराब का लाइसेंस भी हासिल करते हैं लेकिन इसी वजह से बड़ी घटनाएं हो सकती है। नए साल के जश्न के नाम पर फूहड़ता, हुड़दंग और अपराध को अंजाम देने वालों पर नकेल कसने का निवेदन नारी शक्ति टीम ने किया है, ताकि सभ्य और आम लोग निर्भय होकर नए साल में प्रवेश कर सके। इस अवसर पर नारी शक्ति टीम की नितिशा पमनानी, अंकिता, ललिता, प्रियंका , जया, ट्विंकल और पारुल शामिल थी।