ठंड आते ही चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। ठंड के दिनों में लोग घरों में दुबके रहते हैं, जिसका लाभ चोर उठाते हैं। मंगलवार-बुधवार की रात कतिया पारा स्थिति दुर्गा मंदिर में घुसे तीन चोर दान पेटी उठा कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि इस मंदिर में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है , फिर भी यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
रात में मोटरसाइकिल में सवार तीन चोर पहुंचे जिन्होंने लेट कर मंदिर में प्रवेश किया और फिर अपने साथ दान पेटी लेकर चलते बने। चोरों का एक साथी बाहर निगरानी कर रहा था। तीनों चोरों की तस्वीर हालांकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब आसपास के लोग उठे तो मंदिर के दरवाजे पर ताला लगा था लेकिन भीतर घुसने पर दान पेटी गायब मिली। स्थानीय लोग इस दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं जिन्होंने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार और विविध कार्यों के लिए यहां पिछले काफी समय से बड़े पैमाने पर दान एकत्रित किया जा रहा था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में एक से डेढ़ लाख रुपये मौजूद होंगे। लोग दान पेटी के धन का उपयोग कर पाते इससे पहले ही चोर दान पेटी समेत पूरे रुपए ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में हालांकि चोरों की तस्वीर कैद हुई है इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को ढूंढने की बात कह रही है, हालांकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले हैं जो अनसुलझे हैं। व्यापार विहार से उठाई गिर बैग लेकर भाग गए । बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे अधिकारी के हाथ से रूपयो से भरा थैला लेकर लुटेरे भाग निकले। ऐसे और भी कई वारदात है जिनमें तस्वीर तो सामने है मगर आरोपी हाथ नहीं लग रहे, इसलिए यह मामला भी कब तक सुलझ पाएगा, कहना मुश्किल है।
इधर आस्था केंद्र में चोरी की घटना से लोगों में गहरा आक्रोश है, तो वही लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है, जिन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है, जो यहां नशाखोरी करते हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस उन पर कार्यवाही नहीं करती। ऐसे ही तत्वों द्वारा भी चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।