2 किलो गांजा के साथ गांजा बेचने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति जांजी पेट्रोल पंप के पीछे तालाब के पास गांजा रखकर बेच रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो उनके हाथ शिकारी मोहल्ला मटियारी सीपत निवासी मोनू शिकारी लगा। तलाशी में उसके पास से 2 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब ₹20,000 है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
इधर सरकंडा क्षेत्र में चाकू लेकर अशांति फैला रहे बदमाश चिंगराजपारा निवासी मुकेश देवांगन को पुलिस ने पकड़ा है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश इलाके में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकेश देवांगन को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।