बिलासपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में ही फूटा अंतर्कलह, नेता आपस में भिड़े

विधान सभा, लोक सभा और फिर उपचुनाव में हार की हैट्रिक लगाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी निकाय चुनाव में 50% से अधिक सीट हासिल करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी नेता सक्रिय हैं ।वे स्वयं अंबिकापुर और कोरबा होते हुए बिलासपुर पहुंचे हैं ,जहां बैठक की जाएगी । हार की हैट्रिक पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में भाजपा को भी उपचुनाव में हार मिली थी। दीपक बैज ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के काफिले के आगे रेप पीड़िता गिड़गिड़ाती है, उससे प्रदेश की स्थिति समझी जा सकती है ।उन्होंने शासकीय कार्यक्रम में विधायक को आमंत्रित नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई ।

इधर पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस की एकता का बखान करते रहे और वहां कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिससे उनकी एकता की कलई खुल गई । असर में कार्यकर्ता उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। पीसीसी अध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में हुई बैठक में नेताओं के बीच झूमा झपटी होते-होते बात गाली गलौज तक पहुंच गई । इस तरह पार्टी का अंतर्कलह फूट पड़ा। इस दौरान स्थानीय नेताओं को महत्व नहीं देने और बाहर से आए नेताओं को महत्व दिए जाने पर स्थानीय नेताओं ने अपनी नाराजगी जताई। विवाद में दो गुट बन गए और जमकर हंगामा हुआ। पूर्व महापौर राजेश पांडे , शहर अध्यक्ष विजय पांडे, नरेंद्र बोलर आपस में उलझते देखे गए। सुबोध हरितवाल के तू कहने पर राजेश पांडे भड़क गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:25