

नवरात्र शक्ति आराधना का पर्व है । सभी लोग सुरक्षित रहते हुए बड़े उमंग उत्साह के साथ यह पर्व मनाएँ, इस उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने अपनी कर्मठ महिला पुलिस की नई टीम का गठन किया है जिसे “शक्ति” का नाम दिया गया है ।
इस टीम की महिला सदस्य सभी पूजा पंडालों और डांडिया कार्यक्रम की सुरक्षा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र और कार्यवाहियाँ करेंगी ।
महिला शक्ति टीम ऐसे लोगों की खबर लेगी जो गड़बड़ी करेंगे उनके साथ पुलिस के पुरुष जवान भी होगे ।
लोगों से अपील की गई है कि विभिन्न आयोजनों में आयोजनकर्ता अपने वालंटियर लगायें जो श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध करायें ।
किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दें और आवश्यकता होने पर तत्काल शक्ति टीम और पुलिस को इसकी सूचना दें।
